मंत्री श्रीमती चिटनिस का दौरा कार्यक्रम
Posted on 22 Feb, 2017 6:35 pm
भोपाल : बुधवार, फरवरी 22, 2017, 15:51 IST |
|
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 23 फरवरी को ग्वालियर एवं भिण्ड जिले में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगी। श्रीमती चिटनिस भिण्ड में गौरी-कक्ष, आँचल कक्ष का अवलोकन करेंगी। रतनूपुरा, किशुपुरा आँगनवाड़ी भवन का लोकार्पण और मधैयापुरा में स्नेह शिविर में शामिल होंगी। श्रीमती चिटनिस लालिमा योजना में वृहद हीमोग्लोबिन जाँच शिविर में भी भाग लेंगी। श्रीमती चिटनिस रात्रि में भोपाल रवाना होंगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश