मंत्री श्री लाल सिंह आर्य पहुँचे नर्मदा भवन
Posted on 24 Oct, 2016 4:22 pm
भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 24, 2016, 15:44 IST | |
नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लाल सिंह आर्य ने आज नर्मदा घाटी विकास कार्यों की समीक्षा की। श्री आर्य आज अचानक अरेरा हिल्स स्थित नर्मदा भवन पहुँचे और उन्होंने विभाग के कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की। इस मौके पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राकेश साहनी, उपाध्यक्ष श्री रजनीश वैश और आयुक्त पुनर्वास श्रीमती रेणु पंत मौजूद थी। श्री वैश ने उन्हें कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। नर्मदा भवन का किया निरीक्षण राज्य मंत्री श्री आर्य ने नर्मदा भवन में 25-26 अक्टूबर को होने वाली कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ कांफ्रेंस की तैयारियों की भी समीक्षा की। श्री आर्य ने नर्मदा भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश