Posted on 07 Jun, 2017 7:53 pm

भोपाल : बुधवार, जून 7, 2017, 19:19 IST
 

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा 6 से 10 जून तक भोपाल में हो रही नेशनल लेवल वॉटर रेगाटा केम्प का शुभारंभ किया। केम्प में 21 राज्य के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। केम्प में 57 रोवर, 31 रेंजर्स, 8 यूनिट लीडर सहित कुल 96 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वॉटर केम्प में वॉटर रेगाटा, कियाकिंग, रेस्क्यू, स्वीमिंग, योगा, ऐरोबिक, रॉफ्ट बिल्डिंग, सेलिंग रफ्टिंग आदि का प्रशिक्षण छोटे तालाब में दिया जा रहा है। श्री पारस जैन ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने जल-स्काउटिंग के महत्व को बताते हुए उदाहरण दिया कि किस प्रकार सिंहस्थ में घाटों पर नहाने वाले नागरिकों को सहयोग किया गया, वह अभूतपूर्व है। ऐसा ही प्रशिक्षण स्काउटिंग-गाइडिंग के बच्चों को दिया जाना चाहिये।

राष्ट्रीय मुख्यालय के श्री महेन्दर शर्मा ने बताया कि आयोजन में मध्यप्रदेश से 13, गुजरात से 9, महाराष्ट्र से 7, सदन, ईस्टर्न एवं वेस्टर्न रेलवे से 5-5, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, साउथ सेन्ट्रल रेलवे, नार्थ सेन्ट्रल रेलवे से 4-4, आन्ध्रप्रदेश से 3, नई दिल्ली, राजस्थान, नार्थ वेस्टर्न रेलवे से 2-2 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश