Posted on 08 Mar, 2018 5:36 pm

 

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया हिन्दी भाषा में तकनीकी, चिकित्सा एवं वैज्ञानिक लेखन, अनुवाद एवं प्रकाशन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 9 मार्च को सुबह 10 बजे करेंगे। कार्यशाला अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय और मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में नेहरू नगर विज्ञान भवन में होगी।

हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. पारे ने बताया कि कार्यशाला में वैज्ञानिक तकनीकी शब्दावली आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री अवनीश कुमार, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. नवीन चन्द्रा और हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज विभिन्न सत्र को सम्बोधित करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent