Posted on 09 Aug, 2016 7:08 pm

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 9, 2016, 17:17 IST
 

बैगानी और भिलाली शब्दकोष कार्यशाला का शुभारंभ आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने किया। श्री सिंह ने कहा शब्दकोष आने वाली पीढ़ी के लिये महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। श्री ज्ञान सिंह ने 5 दिवसीय जनजातीय छायाचित्र प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।

जनजातीय वर्ग की विशिष्ट संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए 4 दिवसीय बैगानी एवं भिलाली शब्दकोष निर्माण कार्यशाला में 20 बैगा एवं 6 भिलाला जनजाति के रिसोर्स पर्सन एवं भाषा विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में बैगानी भाषा के शब्दों का संकलन एवं संपादन किया जायेगा। इसके अलावा शब्दकोष के शब्दों को व्यवस्थित कर अंतिम स्वरूप दिया जायेगा।

कार्यशाला के पहले बैगा जनजाति कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। प्रस्तुति छिन्दवाड़ा, बैतूल, उमरिया के कलाकारों द्वारा दी गई।

कार्यक्रम में आदिवासी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवराज शाह, टीआरआई के संचालक डॉ. एम.मोहन राव, आदिवासी वित्त विकास निगम के अपर आयुक्त श्री आर.के. मिश्रा, श्री नीतिराज सिंह, श्री जी.सी. भलावी, संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास सुश्री सीमा सोनी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश