Posted on 22 May, 2016 7:10 pm

मंत्री श्री गौर ने किया भेल क्षेत्र में तालाब, कुआं सफाई कर श्रमदान

 

भोपाल : रविवार, मई 22, 2016, 17:32 IST
 

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज भेल क्षेत्र में सारंगपाणी लेक और बजरंग मार्केट स्थित कुआं में चल रहे सफाई अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया।

श्री गौर ने सारंगपाणी लेक में नगर निगम और अभियान को संचालित कर रहे मीडिया संस्थान की जल स्त्रोत, तालाब सफाई अभियान की सराहना की। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि अन्य नागरिक ने भी तालाब सफाई में श्रमदान किया।

महेश दुबे

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent