Posted on 03 Mar, 2019 7:57 pm

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील का आज सिंधी कम्यूनिटी हॉल में ईदगाह सिंधी पंचायत द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री अकील ने कहा कि समाज ने जो प्यार और स्नेह मुझे दिया है, उसका मैं सदैव अभारी रहूँगा। उन्होंने कहा कि वचन-पत्र के प्रदेशवासियों से किये हर वादे को राज्य सरकार पूरा करेगी। पंचायत अध्यक्ष श्री जय किशन लालचन्दानी ने कहा कि वर्षों से रूका हुआ सड़क निर्माण कार्य अब सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। इस मौक पर सर्वश्री बंशीलाल तलरेजा, मोहन लाल गंगवानी, गोपीचन्द मूलचन्दानी, भगवानदेव इसराणी, लालपत राय वाधवानी उपस्थित थे।

गरीब बच्चों की स्कूल फीस के चैक वितरित

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड परिसर में भोपाल बैत-उल-माल समिति ने लगभग 210 गरीब बच्चों की स्कूल फीस के एक लाख 54 हजार 620 रुपये के चैक वितरित किये। इस मौके पर श्री कलीम अख्तर ने बताया कि समिति द्वारा ज़कात के कोष के जरिये गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं की फीस का भुगतान किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन श्री आफाक ने किया। इस मौके पर श्री याकूब सिद्दीकी एवं डॉ. राशिद भी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​

Recent