Posted on 19 Apr, 2017 6:01 pm

भोपाल : बुधवार, अप्रैल 19, 2017, 17:57 IST
 

 

पशुपालन, मत्स्य-पालन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग और पर्यावरण मंत्री श्री अन्तर सिंह आर्य ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार को पत्र लिखकर निमाड़ की बंजर पहाड़ियों पर नीम पौध-रोपण का सुझाव दिया है। श्री आर्य ने पत्र में कहा है कि बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, धार, अलीराजपुर और झाबुआ जिले की पहाड़ियाँ अधिकांशत: बंजर और वृक्ष विहीन हैं। इन पर वृहद रूप से निमाड़ी (नीम) का पौध-रोपण करने से यह क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से उपयोगी हो जायेगा। नीम कम पानी में लग जाता है और सदा हरा-भरा रहता है।

सड़कों के दोनों ओर लगे छायादार वृक्ष

श्री आर्य ने इन जिलों में नीम पौध-रोपण के लिये वन विभाग द्वारा एक नवीन कार्य-योजना तैयार कर पौध-रोपण का सुझाव दिया है। उन्होंने मनरेगा में बनी प्रदेश की समस्त सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट हाई-वे, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की सड़कों के दोनों ओर नीम, करोंजी, पीपल, बड़, आम आदि के छायादार पौध-रोपण का आग्रह किया है। श्री आर्य ने पर्यावरण की दृष्टि से जनहित में दोनों योजनाओं को स्वीकृति देने के अनुरोध के साथ कहा है कि इससे प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिलेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश