Posted on 29 Sep, 2016 7:25 pm

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 29, 2016, 19:02 IST
 

राज्य शासन ने लोकायुक्त संगठन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में पंजीबद्ध प्रकरणों में अपचारी अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी करने संबंधी प्रकरणों में विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रशासकीय विभाग के अभिमत में भिन्नता होने वाले प्रकरणों पर विचार करने के लिये मंत्रि-परिषद् समिति का पुनर्गठन किया है। समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।

समिति के सदस्यों में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य और नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य को शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन समिति के सचिव होंगे। पूर्व में समिति का गठन 10 नवम्बर 2014 को किया गया था।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent