Posted on 31 Oct, 2016 6:54 pm

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 31, 2016, 18:41 IST
 

जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अंधकार पर प्रकाश के विजय पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर दतिया नगर के मुख्य बाजार का भ्रमण कर दीपावली की शुभकामनाएँ दी।

मंत्री को अपने बीच पाकर खुश हुआ मोगिया समाज

दीपावली का त्यौहार डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया की मोगिया बस्ती में मोगिया समाज के साथ मनाया। समाज जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को अपने बीच पाकर आनंदित हुआ। उन्होंने परम्परागत तरीके से नाग पूजा की और घंटरियों की माला से स्वागत किया। नाग देवता की पूजा के बाद सभी को मिट्टी के कोरे मटको में बनी खीर और बूंदी के लड्डुओं का प्रसाद वितरण हुआ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent