मंत्रालय के शासकीय सेवको को सेवानिवृत्ति पर विदाई
Posted on 11 Aug, 2017 5:55 pm
भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 11, 2017, 17:39 IST | |
मंत्रालय के माह जुलाई 2017 में सेवानिवृत्त हुए 12 शासकीय सेवकों को आज एक सादगीपूर्ण समारोह में बिदाई दी गई। उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री संजय कुमार ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पुष्प गुच्छ, श्रीफल, उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट किए। सत्कार अधिकारी श्री संजय कुमार ने इस मौके पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों की सेवा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अवर सचिव अधीक्षण श्री आर. एन. चौहान, एवं तृतीय वर्ग मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुधीर नायक भी उपस्थित थे। समारोह में सेवानिवृत्ति पर अपर सचिव श्री के. के. कातिया, अवर सचिव श्री जी. के. नेगी, श्रीमती पद्मा रोकड़े, स्टाफ आफिसर श्री नाथुराम प्रजापति , अनुभाग अधिकारी श्री जी. डी. ताम्बेश्वर, श्री राधेश्याम दुबे, श्री एस. सी. साकल्ले, श्री के. के. असोडिया, श्री एस. बी. श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-1 श्री एल. एस. सोलंकी, श्री अब्दुल हनीफ एवं सहायक ग्रेड-2 श्रीमती मधु सक्सेना को बिदाई दी गई। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश