मंत्रालय के 9 शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर विदाई
Posted on 10 Nov, 2016 7:23 pm
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 10, 2016, 19:09 IST | |
मंत्रालय के अक्टूबर -2016 में सेवानिवृत्त हुए 9 शासकीय सेवकों को सादगीपूर्ण समारोह में विदाई दी गई। प्रमुख सचिव श्री एम के वार्ष्णेय ने सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों को श्रीफल, उपहार और स्मृति-चिन्ह भेंट किए। श्री वार्ष्णेय ने इस मौके पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में श्री दशरथ कुमार, श्रीमती कमला अजीतवार, श्रीमती रोजालिया मिंज, श्रीमती शकीला अख्तर श्री अरुण कुमार सक्सेना, श्री जे.सी. यादव, श्रीमती उषारानी महाद्वारे श्री नागेन्द्र/शिवमोहन एवं टीकाराम/ हरिप्रसाद जमार को सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई दी गई। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश