मंत्रालय के 3 शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर विदाई
Posted on 10 Jan, 2017 10:28 pm
भोपाल : मंगलवार, जनवरी 10, 2017, 17:58 IST |
|
मंत्रालय के दिसंबर 2016 में सेवानिवृत्त हुए 3 शासकीय सेवकों को आज एक सादे समारोह में विदाई दी गई। अपर सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के. कातिया ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को श्रीफल, उपहार और स्मृति-चिन्ह भेंट किए। अपर सचिव श्री कातिया ने इस मौके पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों की सेवा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अवर सचिव अधीक्षण श्री आर.एन. चौहान एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुधीर नायक भी उपस्थित थे। समारोह में सहायक ग्रेड-1 श्रीमती निकहत सिद्धीकी, सहायक ग्रेड-2 श्री शेख इब्राहिम और श्रीमती विमला बाई भृत्य को विदाई दी गई। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश