Posted on 22 Dec, 2016 4:51 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 22, 2016, 16:40 IST
 

बुधवार को 'नमामि देवी नर्मदे' सेवा यात्रा के 11 वें दिन मंडला जिले के मोहगाँव विकासखण्ड के ग्राम देवगाँव संगम से चलकर चौगान पहुँची यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक शामिल हुए। उन्होंने चौगान से लेकर रामनगर तक लगभग 5 किलो मीटर की पदयात्रा की। पलेहरा में ग्रामीणों के साथ रामधुन करते हुए मुख्यमंत्री ने पदयात्रा की। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री फग्ग्नसिंह कुलस्ते, जिले के प्रभारी राज्य मंत्री श्री संजय सत्येंद्र पाठक, आदिवासी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवराज शाह, विधायक श्री रामप्यारे कुलस्ते, श्री पंडित सिंह धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल बाबा मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने उठाए केले के छिलके

पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत मिशन का भी संदेश दे रहे थे। रामनगर से चौगान की पदयात्रा के बीच रास्ते में केले का छिलका पड़ा देख मुख्यमंत्री ने छिलके को उठाकर कचरे के डिब्बे में डाला। मुख्यमंत्री पदयात्रा के दौरान स्वागत के लिये कलश लेकर खड़ी महिलाओं से भी मिले।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent