Posted on 01 Jun, 2017 5:15 pm

भोपाल : गुरूवार, जून 1, 2017, 16:36 IST
 

शासकीय मुद्रणालय भोपाल की पूरी प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत करें। प्रिंटिंग के लिये आधुनिकतम मशीनें खरीदें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश शासकीय मुद्रणालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि स्टॉफ को आधुनिक मशीनें चलाने का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाये। पुरानी मशीनों का अपलेखन करवायें। कार्यालय में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये बॉयोमेट्रिक मशीनें लगवायें। श्री गुप्ता ने कहा कि विभिन्न विभाग में लंबित देयकों की वसूली के लिये टीम गठित करें। उन्होंने कहा कि ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और रीवा के मुद्रणालय की समीक्षा कर अनुपयोगी स्टॉफ को अन्यत्र स्थानांतरित करें। उन्होंने मुद्रणालय का निरीक्षण कर कार्य-प्रणाली की जानकारी भी ली।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डेय, नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय श्री राजेश कोल उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश