Posted on 25 Apr, 2018 8:43 pm

 

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, एनएसडीसी और टीएचएससी नई दिल्ली के तत्वावधान में सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल में 27 अप्रैल को रोजगार मेला लगाया जायेगा। यह मेला हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में बेरोजगार युवक और युवतियों के लिये होगा।

उल्लेखनीय है कि नेशनल स्किल डेव्हपमेंट कार्पोरेशन और टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र की 20 कम्पनी द्वारा मेले में शामिल होकर बेरोजगार युवक-युवतियों को उनकी योग्यता और साक्षात्कार के बाद रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा।

इस क्षेत्र में केरियर बनाये जाने के लिये युवक-युवती मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्थापित एसएलएचएम-इंदौर, एमपीएलएचटीटीएस-भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो के साथ एलएचएम-भोपाल जैसे संस्थानों द्वारा स्थापित स्टॉल के जरिये संस्थानों में संचालित शार्ट टर्म कोर्स और डिप्लोमा कोर्स के संबंध में मार्गदर्शन और कोर्सों में प्रवेश के लिये एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कराया जा सकता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent