Posted on 20 Feb, 2017 8:31 pm

 

एमपीएसईडीसी की संचालक मंडल की बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता  

 

भोपाल : सोमवार, फरवरी 20, 2017, 19:14 IST
 

 

भोपाल में स्टार्ट-अप के लिए इंक्यूबेसन सेंटर बनाने के लिए जल्द प्रस्ताव बनायें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन की संचालक मंडल की बैठक में कही।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रोफेशनल एटीट्यूड अपनायें। आई.टी. सेंटर में जिन उद्योगपतियों ने प्लाट लिये हैं, वे जल्द यूनिट स्थापित करें। श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यालय में उपलब्ध सामग्री का प्रतिवर्ष भौतिक सत्यापन करवाया जाये। इलेक्ट्रानिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर का कार्य समय-सीमा में पूरा करवायें। बैठक में प्रबंध संचालक एमपीएसईडीसी श्री एम. सेलवेंद्रन ने निगम की गतिविधियों की जानकारी दी।

इस दौरान प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मोहम्मद सुलेमान और संचालक मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश