Posted on 06 Jun, 2016 9:11 pm

कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने कहा है कि इस बार वर्षा सत्र में भोपाल में विभिन्न प्रजातियों के बीस हजार पौधे लगाये जायेंगे । शहर के बाहर जाने वाली बाईपास सड़क पर बांस के पौधे लगाने का लक्ष्य है । आज समयावधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि इसके लिये अभी से तैयारी शुरू कर दी जाये । समीक्षा बैठक में उन्होंने निराकृत प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली ।

श्री वरवड़े ने कहा कि जिले में दिव्यांगों को दूध, सब्जी, जैसे कार्यों के माध्यम से रोजगार दिया जायेगा । रोजगार दिलाने के कार्य में दिव्यांग विधवा महिला को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी । बैठक में अपर कलेक्टर तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent