Posted on 17 Mar, 2018 7:04 pm

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन 18 मार्च को भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में प्रात: 9 बजे होगा सम्मेलन का उद्घाटन स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह करेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के संस्कृत विद्वान, संस्कृत भाषा के विकास पर अपने विचार रखेंगे।

सम्मेलन के दौरान 3 सत्र आयोजित होंगे। प्रथम सत्र में प्रो. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी का उद्बोधन होगा। दूसरे सत्र में 'संस्कृत शाला कैसी हो'' विषय पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्याभारती श्री निरंजन शर्मा का उद्बोधन होगा। तृतीय सत्र में संस्कृत शालाओं के शिक्षकों को वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

इन सत्रों में राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, मुम्बई, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और श्री अरविंद भारतीय संस्कृति संस्थान के विद्वान भी अपने विचार रखेंगे। राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन के चतुर्थ सत्र की सांस्कृतिक संध्या में संस्कृत बैण्ड की प्रस्तुति भी होगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent