Posted on 11 May, 2018 2:44 pm

 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में राज्य स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12 मई को रवीन्द्र भवन परिसर में सुबह 11 बजे से राज्य-स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन होगा। सम्मेलन में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती मुख्य अतिथि होंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग विशिष्ट अतिथि होंगे। भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, विधायक श्री विष्णु खत्री, श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री आरिफ अकील और श्री रामेश्वर शर्मा सम्मेलन में भाग लेंगे।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले होंगे सम्मानित : स्वच्छता सम्मेलन में प्रदेश के शौचमुक्त हो चुके 20 जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक, सरपंच एवं स्वच्छग्राहियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले समस्त प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में वर्ष 2017-18 दौरान शौचालय निर्माण, जियो टेगिंग, अनुपयोगी शौचालयों को उपयोगी बनाने में, प्रेरकों के निरंतर संलग्नता सुनिश्चित कराने आदि मानको पर उत्कृष्‍ट कार्य किया गया है। यही कार्य उनके राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन का आधार बना है।

प्रदेश को 2 अक्टूबर 2018 तक सम्पूर्ण रूप से खुले से शौच मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस सम्मेलन के माध्यम से स्वच्छता चैंपियनों को गौरव का भाव महसूस कराकर इसे जन-आंदोलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

सम्मानित जिले: सम्मेलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत छिंदवाड़ा, बालाघाट, खण्डवा, शाजापुर, सीहोर, होशंगाबाद, ग्वालियर, अगर-मालवा एवं दतिया सम्मानित किये जाएंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश