Posted on 13 Oct, 2016 7:51 pm

भोपाल : गुरूवार, अक्टूबर 13, 2016, 19:32 IST
 

भोपाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के शहर के पाँच स्थान पर सजीव प्रसारण (लाईव टेलीकास्ट) की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाल परेड ग्राउण्ड पर पूर्व सैनिक सम्‍मेलन, शौर्य सम्मान सभा और शौर्य स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट किया जायेगा।

लाईव टेलीकास्ट के लिये पाँच स्थान पर स्क्रीन लगाये जायेंगे। यह स्क्रीन न्यू मार्केट में जैन कीर्ति स्तंभ (पार्किंग स्थल), 10 नंबर मार्केट, पीरगेट भवानी मंदिर, लालघाटी चौराहा और बैरागढ़ के चंचल चौराहा पर लगाये जा रहे हैं। जन-सामान्य यहाँ से प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को देख सकेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent