Posted on 03 Oct, 2018 6:23 pm

 

भोपाल में 9 अक्टूबर, 2018 को 'पढ़े भोपाल' कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक राजभवन में सम्पन्न हुई। राज्यपाल ने 'पढ़ें भोपाल' कार्यक्रम को व्यापक पैमाने पर आयोजित करने के निर्देश दिये।

राज्यपाल ने निर्देश दिये कि राजभवन सहित भोपाल स्थित सभी शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालय परिसरों में प्रात: 8:45 से 9:30 बजे तक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों तथा अन्य लोगों को उनकी रूचि के अनुसार पुस्तकें पढ़ने के लिए बैठने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने बताया कि राजभवन में पाँच हजार छात्र-छात्राओं के लिये पुस्तक पढ़ने की व्यवस्था की गई है। राज्यपाल ने इस कार्यक्रम का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती दीप्ती मुखर्जी, राज्यपाल के सचिव श्री डी.डी. अग्रवाल, आयुक्त उच्च शिक्षा श्री अजीत कुमार, आयुक्त स्कूल शिक्षा श्रीमती जयश्री कियावत तथा कुलपति उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent