Posted on 12 Mar, 2018 7:05 pm

 

प्रदेश के युवा रचनाकारों की सृजनात्मक कार्यशाला 15-16 मार्च को राज्य संग्रहालय श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित होगी। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ.उमेश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है की 15 मार्च को सुबह 11 बजे कार्यशाला के शुभारंभ के मौके पर 'रचना धर्मिता'' विषय के मुख्य वक्ता प्रमुख सचिव, संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव होंगे। कालिदास अकादमी उज्जैन के पूर्व निदेशक प्रो. कृष्ण्कांत चतुर्वेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

कार्यशाला के पहले दिन दोपहर के द्वितीय सत्र में कहानी/उपन्यास (रचना प्रक्रिया) के कार्यक्रम में प्रतिभागी शिरकत करेंगे। अपरान्ह में सामूहिक तीसरा सत्र होगा। इसमें आलोचना, ललित निबंध प्रतियोगिता होगी। शाम पौने पाँच बजे से छ: बजे तक होने वाले चौथा सत्र, बाल साहित्य का सामूहिक सत्र पर केन्द्रित होगा। इसमें बाल साहित्य शोध केन्द्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। मुक्तिबोध सृजनपीठ पूर्व निदेशक डॉ. श्याम सुंदर दुबे कार्यक्रम के मार्गदशक होंगे। रात्रि में काव्य-पाठ होगा।

कार्यशाला में दूसरे दिन 16 मार्च को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक काव्य रचना धर्मिता का सामूहिक सत्र होगा। साहित्य अकादमी एवं निराला सृजनपीठ के पूर्व निदेशक डॉ. देवेन्द्र दीपक कार्यक्रम के मार्गदर्शक होंगे। सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री अशोक शाह कार्यशाला का समापन करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent