Posted on 11 Oct, 2016 7:13 pm

भोपाल : मंगलवार, अक्टूबर 11, 2016, 18:44 IST
 

भोपाल जिले के परियोजना अंतर्गत नवीन 146 आंगनवाड़ी एवं 14 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत हुये हैं। निम्नानुसार परियोजना कार्यालय में कोलार 30 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं 03 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, फन्दा 05 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं 03 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, बैरसिया-2 में 06 आंगनवाड़ी केन्द्र, बैरसिया-1 में 19 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं 03 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, गोविंन्दपुरा में 39 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं 04 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र, चांदबड़ में 14 आंगनवाड़ी केन्द्र, बाणगंगा में 10 आंगनवाडी केन्द्र, मांतियापार्क में 07 आंगनवाड़ी केन्द्र, जे.पी.नगर में 12 आंगनवाड़ी केन्द्र, बरखेडी में 04 आंगनवाड़ी केन्द्र, संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में नवीन एवं पुराने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता की भर्ती हेतु पूर्णत: भरे आवेदन पत्र मय आवश्यक सहपत्रों सहित 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। आवेदक जिस वार्ड या ग्राम में पद रिक्त है उसी का निवासी होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी व शर्ते संबंधित परियोजना कार्यालय से ली जा सकती है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent