भोपाल जिले में आज से सुपोषण अभियान शुरू
Posted on 03 Nov, 2016 8:23 pm
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 3, 2016, 17:12 IST | |
भोपाल जिले में आज से सुपोषण अभियान शुरू होकर 15 नवम्बर 2016 तक जिले के 51 आंगनवाड़ी केन्द्रों में चलाया जायेगा। संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास सेवा भोपाल द्वारा अभियान का संचालन किया जायेगा। यह शिविर सतत 12 दिवसों तक डे केयर सेंटर के रूप में आयोजित किया जायेगा। शिविर में 12 से 15 कम वजन, अतिकम वजन के बच्चों को उच्च कैलोरी युक्त नाश्ता,भोजन एवं उनकी माताओं को विशेष विषय पर आधारित परामर्श प्रतिदिन प्रदान किया जायेगा और आगमी 6 माह तक विभिन्न प्रिवेन्टिव गतिविधियां आयोजित करते हुए उक्त क्षेत्र को एक वर्ष के अंदर कुपोषण मुक्त करने का प्रयास अभियान के माध्यम से किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई है कि अभियान के पहले समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा । गंभीर कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. रेफर किया जायेगा और शेष बच्चों को स्नेह शिविर अंतर्गत पर्यवेक्षकों की विशेष देख-रेख में रखा जायेगा। इस शिविर में शौर्य दल के सदस्यों को भी जोड़ा जा रहा है। सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों की देखभाल व उन्हें आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त पोषण आहार समय समय पर पर्यवेक्षक, पोषण सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सम्मुख निरंतर 12 दिवस तक खिलाना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी आवश्यक परामर्श देना, बीमारी ग्रस्त बच्चों का मौके पर चिकित्सकों से इलाज करवाना एवं समुदाय में कुपोषण के विरूद्ध जन-जागरूकता पैदा करना है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश