Posted on 15 Mar, 2017 6:51 pm

 

प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव करेंगें अगुआई 

 

भोपाल : बुधवार, मार्च 15, 2017, 18:12 IST
 

भोपाल जिले की 'नमामि देवि नर्मदे''-सेवा उप-यात्रा 24 मार्च को नर्मदा घाट बुदनी में मुख्य यात्रा में शामिल होगी। उप यात्रा की अगुआई पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव करेंगें। श्री भार्गव ने बताया कि नर्मदा नदी प्रदेश की जीवनदायिनी है। भोपाल जिले के विकास में नर्मदा का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट के 16 जिलों में नर्मदा के संरक्षण एवं पर्यावरण के लिए यात्रा निकाली जा रही है। नदी के नजदीक के जिलों में भी जल-संरक्षण और पर्यावरण के प्रति अलख जगाने के लिए उप-यात्राएँ निकाली जा रही हैं।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि भोपाल जिले की सभी ग्राम पंचायत और शहर के समस्त वार्ड में सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम किये जायेंगें। प्रत्येक विधानसभा में नर्मदा यात्रा का रथ द्वारा प्रचार किया जायेगा। जन-प्रतिनिधियों द्वारा 'नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा का संकल्प भी दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा-वार उप-यात्रा निकाली जायेगी, जो भोपाल के 11 मील चौराहे पर एकत्रित होकर बुदनी के लिए रवाना होगी। उप-यात्रा में लगभग 15 हजार लोग शामिल होंगे। यह यात्रा दशहरा मैदान बुदनी से पदयात्रा के रूप में बुदनी घाट में नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा में शामिल होगी।

प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने उप-यात्रा के संबंध में हुई बैठक में यात्रा की समुचित व्यवस्था, ट्राफिक कन्ट्रोल, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज एवं आई.जी भोपाल डॉ. रमन सिंह को निर्देश दिये। बैठक में महापौर श्री आलोक शर्मा, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्री विष्णु खत्री एवं जन-अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश