Posted on 19 Jan, 2017 7:44 pm

 

भोपाल : गुरूवार, जनवरी 19, 2017, 17:18 IST

 

भारत के हदय स्थल भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार ने शौर्य स्मारक बनाकर जनता को सचमुच शानदार उपहार दिया है। यह कहना है पटियाला से आए उच्च सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अजय सिंह (आर्म्स डिवीजन) एवं बिग्रेडियर एम.पी.एस. गिल का। सैन्य अधिकारियों ने शौर्य स्मारक की अविस्मरणीय परिकल्पना के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है।

यह दोनों अधिकारी पाँच सदस्यीय दल के साथ शौर्य स्मारक के भ्रमण के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि शौर्य स्मारक की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। इसी प्रशंसा के चलते शौर्य स्मारक को देखने की उत्सुकता हमें यहाँ तक ले आई है।

मेजर जनरल ने शौर्य स्मारक की वीथियों को देखने के बाद अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रदेश का यह सराहनीय कदम है। भोपाल के बाद अन्य प्रदेशों में भी इस तरह के शौर्य स्मारक बनना चाहिए। युवा पीढ़ी यहाँ से प्रेरणा लेकर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकेंगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश