भूषण स्मृति समारोह 29-30 नवम्बर को छतरपुर में
Posted on 25 Nov, 2016 6:05 pm
भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 25, 2016, 17:45 IST | |
साहित्य अकादमी द्वारा 29-30 नवम्बर को 'भूषण स्मृति समारोह'' छतरपुर में किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। अध्यक्षता महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति प्रो. प्रियव्रत शुक्ल करेंगे। समारोह में 'भूषण और छत्रसाल'' विषय पर श्री हरिविष्णु अवस्थी-टीकमगढ़, डॉ. हरिसिंह घोष-छतरपुर एवं प्रो. बहादुर सिंह परमार-राजनगर वक्तव्य देंगे। रात में श्री सुरेश शर्मा 'शिरीष', श्रीमती मालती श्रीवास्तव, श्री श्रीप्रकाश पटेरिया, श्री सुरेन्द्र शर्मा 'सुमन', श्री अभिराम पाठक, श्री वीरेन्द्र खरे 'अकेला', श्रीमती प्रभा 'विधु', श्री संजय खरे 'संजू', श्रीमती मधुरिमा श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र चतुर्वेदी एवं श्री सुमित मिश्रा का रचना-पाठ होगा। समारोह के दूसरे दिन 30 नवम्बर को निबंध प्रतियोगिता होगी। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिये जायेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरिविष्णु अवस्थी होंगे। अध्यक्षता साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह करेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश