Posted on 11 Oct, 2017 6:08 pm

 

भूमि-पूजन के बाद तुरंत कार्य शुरू करवायें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश नगर निगम द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि समय पर अनुबंध और कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा प्रतिमाह कमिश्नर नगर निगम स्वयं करें। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के लिये अपर आयुक्त स्तर के अधिकारी को नोडल आफिसर बनाया जाये।

श्री गुप्ता ने वार्ड 28 और कोटरा में सीवरेज सिस्टम ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय-सीमा में करवायें। पंचशील नगर की मुख्य रोड को चौड़ा करने का प्रस्ताव बनाएं। श्री गुप्ता ने कहा कि पेयजल के लिये टैंकर पर निर्भरता खत्म करें। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रियंका दास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent