Posted on 13 Jul, 2018 5:03 pm

वल्लभ नगर, भीम नगर और ओम नगर में 3200 बिजली उपभोक्ताओं के 2 करोड़ 25 लाख रुपये के बिजली बिल माफ किये गये हैं। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह जानकारी बल्लभ नगर में विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में दी। उन्होंने 185 उपभोक्ताओं को प्रमाण-पत्र दिये। इनके 2 लाख 34 हजार रुपये के बिजली बिल माफ किये गये हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि अब मात्र 200 रुपये महीने बिजली बिल लगेगा। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि घर में भारी बिजली उपकरणों का उपयोग नहीं करें। श्री गुप्ता ने बताया कि संबल योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट-कार्ड के माध्यम से सभी सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश