Posted on 26 Sep, 2017 8:41 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों से भावांतर योजना का लाभ लेने के लिये पंजीयन करवाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसान भाई प्राथमिक कृषि सहकारी समिति केन्द्र पर 11 सितम्बर से 11 अक्टूबर की अवधि में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द और अरहर की फसल का नि:शुल्क पंजीयन करवाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि पंजीयन के आधार पर मण्डी में विहित अवधि में बेची गयी फसल पर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं मॉडल विक्रय दरों की अंतर राशि का भुगतान किया जायेगा। किसानों के बैंक खातों में अंतर राशि राज्य सरकार द्वारा योजना के प्रावधानों के अनुसार जमा करवायी जायेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent