Posted on 13 Oct, 2017 5:17 pm

 

सैंतीसवें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग ने प्रदेश की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष इण्डिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गेनाइजेशन (आर.टी.पी.ओ.) द्वारा 'स्टार्ट-अप इण्डिया-स्टेण्डर्ड अप इण्डिया'' थीम निर्धारित की गई है।

प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग श्री व्ही.एल. कांता राव ने बताया कि मेले में मण्डप में प्रदेश में किये गए नवाचारों और सर्वप्रथम लागू की गई योजनाओं को प्राथमिकता से प्रदर्शित किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश के मण्डप में योजनाओं के सफल और प्रभावी प्रदर्शन के लिए आयोजन समिति, पुरस्कार समिति, वास्तुविद् चयन समिति के साथ-साथ राज्य पर्यटन विकास निगम, उद्यानिकी संचालनालय, म.प्र. ट्रेड इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन कार्पोरेशन, एम.पी. वेंचर केपिटल फाइनेंस लि. इंदौर एवं म.प्र. इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम को दायित्व सौंपे गए हैं। आयोजन की नोडल एजेंसी म.प्र. लघु उद्योग निगम है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent