Posted on 27 Apr, 2018 9:54 pm

 

भारत भवन में बहुकला केन्द्र कालजयी रचनाकार शेक्सपियर पर केन्द्रित तीन दिवसीय शेक्सपियर समारोह होगा। इसका शुभारंभ 28 अप्रैल को क्लब लिटराटी, भोपाल की प्रस्तुति 'शेक्यपियर लाइव्स' से होगा। निर्देशन एवं परिल्पना सुश्री सीमा रायजादा की है।

दूसरे दिन 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल द्वारा 'जूलियस सीजर' का मंचन होगा। इसकी परिकल्पना ओर निर्देशन श्री के.के. राजन की है। समारोह के अंतिम दिन 30 अप्रैल, 2018 को सात्विक आर्टस सोसायटी, चण्डीगढ़ द्वारा 'ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम' की प्रस्तुति होगी। निर्देशन श्री अमित सनौरिया एवं श्री सरवर अली ने किया है।

समारोह की सभी प्रस्तुतियाँ रोजाना शाम 7 बजे से होंगी। कला-प्रेमी दर्शकों के लिये प्रवेश नि:शुल्क है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश