Posted on 27 Aug, 2018 8:30 pm

 

श्री ओ.पी. रावत, मुख्य निर्वाचन आयुक्त,भारत निर्वाचन आयोग, श्री सुनील अरोरा, निर्वाचन आयुक्त एवं श्री अशोक लवासा, निर्वाचन आयुक्त, आगामी विधान सभा चुनाव- 2018, की तैयारियों की समीक्षा हेतु दिनांक 27अगस्त से 29 अगस्त तक मध्यप्रदेश के भ्रमण पर रहेंगे। उनके साथ श्री उमेश सिन्हा उप निर्वाचन आयुक्त (वरिष्ठ), श्री संदीप सक्सेना उप निर्वाचन आयुक्त, श्री सुदीप जैन उप निर्वाचन आयुक्त, श्री चंद्रभूषण कुमार उप निर्वाचन आयुक्त, श्री धीरेन्द्र ओझा डायरेक्टर जनरल, श्री दिलीप शर्मा डायरेक्टर जनरल (चुनाव व्यय), सुश्री शैफाली सरन अपर महानिदेशक भारत निर्वाचन आयोग भी साथ रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कांताराव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम 27.अगस्त की रात्रि को भोपाल आएगी। 28.अगस्त को आयोग के साथ प्रात: 9.30 से 11.30 तक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक होटल जहांनुमा पैलेस में होगी।दोपहर 12.बजे से 1.30 बजे तक प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा कानून व्यवस्था से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी।

नर्मदा भवन में दोपहर से रा‍त्रि तक संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक होगी।

29 अगस्त को नर्मदा भवन में पुन: संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक प्रात: 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।

दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक चुनाव व्यय से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक होटल जहांनुमा पैलेंस में होगी।

शाम 4 बजे से 5 बजे तक मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक के साथ आयोग की बैठक होगी।

शाम 5.30 बजे होटल जहांनुमा पैलेस (बेगमहॉल) मे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम 29 अगस्त को रात्रि 10 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent