Posted on 27 Jul, 2016 7:03 pm

भारत और बांग्‍लोदश के बीच गृह मंत्री स्‍तर की चौथी वार्ता कल 
 

भारत और बांग्‍लादेश के बीच गृह मंत्री स्‍तर की चौथी वार्ता कल होगी। इस वार्ता से दोनों देशों के बीच सुरक्षा और सीमा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग और अधिक मजबूत होने की उम्‍मीद है। 27 जुलाई से 30 जुलाई तक भारत की यात्रा पर आने वाले बांग्‍लादेश के उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई वहां के गृह मंत्री श्री असददुस्‍ज़मा खान करेंगे। इस यात्रा के दौरान बांग्‍लादेश का प्रतिनिधिमंडल राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेगा। 28 जुलाई को दोनों देशों के बीच गृह मंत्री स्‍तर की वार्ता होगी। यह वार्ता दोनों देशों के गृह मंत्रियों की अगुवाई में होगी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, केन्द्रीय गृह सचिव और विदेश मंत्रालय, सीमा सुरक्षा बल, मादक पदार्थ नियंत्रण ब्‍यूरो, तटीय सुरक्षा और अन्‍य अधिकारी शामिल रहेंगे। इस वार्ता के दौरान, भूमि सीमा समझौते के क्रियान्‍वयन, सुरक्षा और सीमा प्रबंधन तथा दोनों देशों से जुड़े अन्‍य मामलों की समीक्षा होगी। बांग्‍लादेश का प्रतिनिधिमंडल भारतीय प्रवास के दौरान उदयपुर और कोलकाता भी जाएगा। 

 

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India