Posted on 16 Aug, 2017 5:25 pm

भोपाल : बुधवार, अगस्त 16, 2017, 17:15 IST
 

 

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजेश प्रसाद मिश्रा को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया है। श्री मिश्रा द्वारा मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने पर उन्हें सचिव के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है।

श्री मनोज श्रीवास्तव प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर, संस्कृति तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व (अतिरिक्त प्रभार) को वर्तमान कर्तव्यों के साथ आयुक्त-सह-संचालक संस्कृति तथा स्वराज संस्थान तथा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तथा संचालक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश