Posted on 23 May, 2016 11:34 am

भाप्रसे के 2015 बैच के 13 अधिकारी की पद-स्थापना

 

भोपाल : सोमवार, मई 23, 2016, 20:24 IST 

राज्य शासन ने मध्यप्रदेश संवर्ग को आवंटित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के 13 परिवीक्षाधीन अधिकारी को प्रथम चरण के प्रशिक्षण के बाद राज्य में प्रशिक्षण के लिये जिलों में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया है। प्रशिक्षण लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में हुआ है।

श्री बालागुरु के. को ग्वालियर, श्री पार्थ जैसवाल को बालाघाट, श्री हिमांशु चन्द्र को रायसेन, सुश्री जे. रीभा को सागर, सुश्री संस्कृति जैन को होशंगाबाद, श्री हर्षल पंचोली को सिंगरौली, श्री मृणाल मीना को रीवा, सुश्री रानी बंसल को उज्जैन, श्री अर्पित वर्मा को मंदसौर, सुश्री अदिति गर्ग को खण्डवा, श्री हर्ष सिंह को धार, श्री रौशन कुमार सिंह को सीहोर और श्री रितुराज को रतलाम में सहायक कलेक्टर के पद पर पद-स्थापना दी गयी है।

दुर्गेश रायकवार

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent