Posted on 21 Mar, 2017 4:49 pm

 

भोपाल : मंगलवार, मार्च 21, 2017, 16:08 IST

 

पेंज टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने आज दक्षिण सिवनी वन मंडल के गाँव मिर्चीवाड़ी, दूल्हापुर, बापूटोला, सुकला, खमरिया, ओझाटोला आदि गाँवों में पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहे बाघ को आज सफलता से पकड़ लिया। रेस्क्यू के बाद बाघ को संजय टाइगर रिजर्व सीधी के लिये रवाना कर दिया गया है। बाघ विचारण क्षेत्र में वन्य-प्राणियों की कमी और विरल वन होने के कारण प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री जितेन्द्र अग्रवाल ने संजय टाइगर रिजर्व भेजने के निर्देश दिये हैं।

क्षेत्र संचालक श्री शुभ रंजन सेन ने बताया की बाघ अर्द्ध वयस्क है और अपनी टेरीटरी तलाश रहा है। इन गाँवों में वह लगातार मवेशियों का शिकार कर रहा था। वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा ने हाथियों की मदद से बेहोश कर पकड़ा। बाघ के शरीर पर हल्के खरोंच के निशान भी पाये गये, जिनका उपचार किया गया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश