Posted on 20 Aug, 2018 8:53 pm

 

दतिया में जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के संरक्षण और प्रसिद्ध गृहस्थ संत देव प्रभाकर जी शास्त्री (दद्दा जी) के सानिध्य में 13 से 20 अगस्त तक कलश-यात्रा, पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्रयज्ञ, महारुद्राभिषेक, भजन प्रस्तुतियों, कावड़ यात्रा आदि में लाखों लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पूर्व ददरुआ सरकार ने पूजा-अर्चना कर गतिविधियों की शुरूआत की थी। अगले दिन से पार्थिक शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। आज रुद्र महायज्ञ में आहुति के साथ शिवलिंग निर्माण सम्पन्न हुआ। हर समाज, धर्म, पंथ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने व्यक्तिगत रूप से हजारों लोगों का अभिवादन कर भेंट की। अनुष्ठान के दौरान पधारने वाले विशिष्टजन निरंतर आठ दिन आते रहे। इनमें केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्री रुस्तम सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया, श्रीमती माया सिंह, श्री लाल सिंह आर्य, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री संजय पाठक, श्रीमती ललिता यादव, सांसद श्री भागीरथ प्रसाद, विभिन्न निगमों मण्डलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विधायकगण आदि शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने प्रख्यात गायक श्री अनूप जलोटा, मथुरा के चित्र-विचित्र महाराज जी और अन्य प्रख्यात भजन गायकों की स्वर लहरियों का आनंद भी लिया। दतिया में इस वर्ष पार्थिव शिवलिंग और निर्माण अनुष्ठान और कार्यक्रम में 11 करोड़ 5 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ। रोजाना 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुँचे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सभी सहयोगियों ओर प्रतिभागियों का आभार जताया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent