बैतूल जिले में 35 सरकारी स्कूल भवन की मरम्मत
Posted on 09 Apr, 2017 9:19 am
भोपाल : रविवार, अप्रैल 9, 2017, 22:32 IST | |
बैतूल जिले के सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में नई पहल के रूप में 25 से 30 वर्ष पुराने शाला भवनों की केवल छत के स्थान पर प्रोफाईल शीट लगवाई गई है। ऐसी 35 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का 14वें वित्त आयोग की राशि से कवेलू के स्थान पर प्रोफाईल शीट का कार्य पूर्ण करवाया गया है। अब इन शाला भवनों का उपयोग आगामी 20 वर्ष तक किया जा सकेगा। जिले में वर्तमान में जिला योजना समिति के अनुमोदन के बाद 189 प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 30 से 35 वर्ष पुराने शाला भवनों के कवेलू हटाकर प्रोफाइल शीट लगाने के लिये जिला पंचायत द्वारा खनिज विभाग के कन्वर्जेंशन में 3 करोड़ 18 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के पूरा होने पर स्कूल शिक्षा विभाग को लगभग 18 से 20 करोड़ की बचत होगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश