बैतूल के भीमपुर को मिली तहसील की सौगात
Posted on 15 Jun, 2016 11:36 am
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैतूल जिले के भीमपुर में शबरी माता महोत्सव में हुए वनाधिकार सम्मेलन एवं अंत्योदय मेला में 3195 हितग्राही को वनाधिकार-पत्रों का वितरण किया। उन्होंने जिले के 7556 हितग्राही को आवास पट्टे भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने भीमपुर को पूर्णकालिक तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने झल्लार को टप्पा तहसील बनवाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत वाले 20 कार्य का उदघाटन एवं 103 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत वाले 39 कार्य का भूमि-पूजन किया।
कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री चैतराम मानेकर, चन्द्रशेखर देशमुख एवं हेमन्त खण्डेलवाल सहित जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अब आवासहीन नहीं रहेगा। सरकार पात्र व्यक्तियों को आवास-पट्टा उपलब्ध करवा रही है। साथ ही उनके मकान की भी व्यवस्था कर रही है। सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पूरी सहूलियतें दी जा रही हैं। सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे एवं उसके विकास में धन की कमी आड़े न आए। जो बच्चे आगे पढ़ेंगे, उनके लिए सरकार कम्प्यूटर, लेपटॉप से लेकर शुल्क वहन तक की अनेक जवाबदारियाँ उठाएगी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को पढ़ाने, बेटी बचाने, पानी बचाने एवं बिजली के किफायती उपयोग की जन-समुदाय से अपील की। उन्होंने विधायक श्री महेन्द्र सिंह चौहान की माँग पर भीमपुर में महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा की और कहा कि महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं को मुर्गी-पालन एवं रेशम-पालन जैसे रोजगार से जुडऩे के लिए हरसंभव मदद किए जाने की बात कहते हुए किसानों से कहा कि वे अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं पर शत्-प्रतिशत् अमल किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए जितनी राशि की आवश्यकता है, वह स्वीकृत की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भीमपुर क्षेत्र में नहरों के सीमेंटीकरण एवं लाइनिंग करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही भैंसदेही-नांदा-भीमपुर मार्ग का निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने भैंसदेही में मोक्षधाम के समीप तालाब, श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान का सौंदर्यीकरण, कुकरू में पेयजल योजना पर कार्रवाई किए जाने, बाकुड़ जलाशय की नहरों की लाइनिंग एवं स्कूलों के उन्नयन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, विधायक सर्वश्री महेन्द्र सिंह चौहान एवं मंगलसिंह धुर्वे ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आवासीय पट्टों के वितरण के अलावा 1710 अविवादित बँटवारा निराकरण संबंधी दस्तावेज भी वितरित किए गए। जनपद की योजनाओं से 29 हजार 632 हितग्राहियों को 74 करोड़ 36 लाख रूपए राशि का लाभ दिया गया। अन्य विभागों की योजनाओं से 20050 हितग्राही 37 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि से लाभांवित हुए। वनाधिकार पत्रों के वितरण कार्य के तहत 2540 व्यक्तिगत वनाधिकार एवं 655 सामुदायिक दावों का हितग्राहियों को वितरण किया गया। 108 विमुक्त घुमक्कड़ जाति के हितग्राहियों को वनाधिकार पत्रों से लाभांवित किया गया। इनमें से 67 को ग्रामीण आवास मिशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
'स्कूल चलें हम'' अभियान की शुरूआत
श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश, पाठ्य-पुस्तकें एवं अन्य सामग्री प्रदान कर 'स्कूल चलें हम'' अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। उन्होंने अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये शिक्षा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
छात्रों का सम्मान
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लास योजना से लाभांवित होकर जेईई एडवांस परीक्षा में चयनित श्री हलवंत तथा श्री धीरज को सम्मानित किया। इस योजना से लाभांवित एनआईआईटी में चयनित 35 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
पुस्तिका का विमोचन
मुख्यमंत्री ने जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवनों के उद्धार के लिये कलेक्टर द्वारा चलाए गए प्रोजेक्ट परिवर्तन की पुस्तिका का विमोचन किया। प्रोजेक्ट में पुराने जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवनों की छत पर पंच-परमेश्वर योजना से प्रोफाइल सीट लगाकर नया जीवन प्रदान किया गया है।
घुघरी के मृतकों के परिवार को सहायता
अंत्योदय मेला में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उल्टी-दस्त से प्रभावित ग्राम घुघरी में मृतकों के परिजन को एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश