Posted on 19 Jan, 2018 6:01 pm

नीमच जिले के गांव निपानिया आबाद की बेसहारा महिला गुड्डी बाई बेवा मोहनलाल अपनी मॉ के साथ अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए अपने पक्के मकान में आराम से रह रही है।

बेसहारा गुड्डी बाई के परिवार में कोई कमाऊ पुरुष सदस्य नहीं है। मेहनत, मजदूरी कर अपना जीवनयापन करने वाली गुड्डी बाई को मकान बनाने के लिए तीन किश्तों में 40-40 हजार रुपये की मदद मिली। उसने अपने पक्के मकान में पक्का शौचालय भी बनवा लिया है।

गुड्डी बाई और उसकी माँ को शासन की ओर से पेंशन भी मिल रही है। उज्जवला योजना में एलपीजी कनेक्शन सिलेण्डर तथा चूल्हा भी मिला है।

गुड्डी बाई को सरकार से पेंशन के साथ ही पक्का मकान, खाना बनाने के लिए घरेलू गैस कनेक्शन भी मिल गया है। अब वह आराम से अपना और अपनी मॉ का भरण-पोषण कर रही है।

 सक्सेस स्टोरी (नीमच)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent