Posted on 31 May, 2018 3:03 pm

 

सिंगरौली में 26 वर्षीय अरूण कुमार नपित ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की मदद से अपनी छोटी-सी हेयर कटिंग की दुकान को आधुनिक 'जेन्ट्स ब्यूटी पार्लर' के रूप में स्थापित कर लिया है। योजना में मिला डेढ़ लाख का ऋण दसवीं पास अरूण का मददगार बना। उसने ढाई हजार रूपये प्रति माह किराए की पक्की दुकान ली और 'जेन्ट्स ब्यूटी पार्लर' खोला। अब अरूण 10 से 12 हजार रूपये तक प्रति माह कमा रहा है। पहले बमुश्किल 3-4 हजार रूपये महीना ही कमा पाता था। इस तरह अरूण की कमाई तीन गुना हो गई है।

श्रुजल का है रूही ऑनलाईन कियॉस्क: सिंगरौली में एम.कॉम. तक पढ़ी श्रुजल नामदेव ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की मदद से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। श्रुजल ने इस योजना में दो लाख रूपये का ऋण लेकर सिंगरौली में कलेक्ट्रेट के सामने एम.पी. आनलाईन कियॉस्क खोला है। अब हर महीने दुकान का 5 हजार रूपये किराया देने के बाद भी 10 हजार रूपये से भी अधिक कमा रही है।

सक्सेस स्टोरी (सिंगरौली)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश