Posted on 15 Apr, 2018 12:06 pm

 

 संयुक्त जिला कार्यालय भवन के दृश्टि सभाकक्ष में नवपदस्थ कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलेमें संचालित समस्त राश्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कलेक्टर द्वारा किया गया। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री कांवरे को अवगत कराया गया कि जिले के 15चयनित गांव जिसमें नवागढ़ तहसील के ग्राम बाधुलीकांपा, गाड़ामोर, मोतिमपुर, हथबंध, मुड़पार, चक्रवाय, दर्री, कुंवरा, सेमरिया, बेमेतरा तहसील के ग्रामसूखाताल, चकरभाठा, भुरकी, भोईनाभाठा, साजा तहसील के ग्राम धौराभाठा और बेरला तहसील के ग्राम बोरिया में विशेश सघन मिशन इन्द्रधनुश कार्यक्रम काप्रथम चरण 23 अप्रैल से 28 अप्रैल 2018 तक, द्वितीय चरण 21 मई से 25 मई 2018 तक एवं तृतीय चरण 18 जून से 22 जून 2018 तक दो वर्श तक के बच्चों एवंसभी गर्भवती महिलाओं का शत्-प्रतिशत टीकाकरण, वर्श 2017-18 में कुल लक्ष्य के विरूद्ध 89 प्रतिशत गर्भवती माताओं का पंजीयन, जिला अस्पताल में संचालित10 बिस्तरीय पोशण पुर्नवास केन्द्र में वर्श 2017-18 में 225 बच्चे लाभान्वित, कुश्ठ उन्मुलन कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में 20 कुश्ठ विकृतिमरीजों का सफलतापूर्वक शल्यक्रिया, जिला चिकित्सालय में राश्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत माह जनवरी 2018 से सी.बी.एन.ए.ए.टी.मशीन क्रियाशील,राश्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पूर्व में कुल 163881 कार्ड बनाया जा चुका है एवं नया कार्ड बनाये जाने हेतु 27116 आवेदन लक्ष्य प्राप्त हुआहै जिसमें से 2730 कार्ड बनाया गया है, शेश स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य माह जून 2018 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जिलाबेमेतरा में 01 जिला अस्पताल, 01 सिविल अस्पताल, 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को राश्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनाअंतर्गत लाभ लेने हेतु पंजीकृत किया गया है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अंतर विभागीय समन्वय (स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षाविभाग) से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण, गर्भवती महिला पंजीयन, कुपोशित बच्चों की पहचान कर पोशण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करना एवं साप्ताहिक आयरनफॉलिक एसिड अनुपुरण कार्यक्रम, कुपोशण की दर को तीन माह के भीतर शून्य पर लाने, मिशन इन्द्रधनुश, परिवार कल्याण कार्यक्रम, पुनरीक्षित राश्ट्रीय क्षयनियंत्रण कार्यक्रम, राश्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक,डिप्टी कलेक्टर श्रीमति इंदिरा देवहारी, डी.पी.एम. श्रीमति अनुपमा तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.के. कश्यप सहित खंडचिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent