Posted on 15 Apr, 2018 12:07 pm

 

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर 14 अपै्रल को कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा विकासखंड बेमेतरा केग्राम चारभाठा का निरीक्षण किया गया। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 अपै्रल से 5 मई 2018 तक समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वराजअभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में विगत 14 अपै्रल 2018 को कलेक्टर श्रीमहादेव कावरे द्वारा बेमेतरा विकासखंड के ग्राम चारभाठा का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा को संबोधित किया। उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकरके कृतित्व एवं व्यक्त्वि को याद करते हुए उनके द्वारा संविधान निर्माण के क्षेत्र में किए गए योगदान के संबंध में उपस्थित ग्रामवासियों को अवगत कराया। इस दौरानकलेक्टर श्री कावरे ने शत्-प्रतिशत लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाने तथा पात्र सभी हितग्राहियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वितकरने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। ग्राम चारभाठा निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही सम्मत बाई केआवास का अवलोकन भी किया। इस दौरान सम्मत बाई ने कलेक्टर को अवगत कराया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर एवं चुल्हा भीप्राप्त हो चुका है,साथ ही सम्मत बाई ने अपने दिव्यांग पुत्र को ट्रायसिकल दिलाने की मांग कलेक्टर से की। इस पर कलेक्टर श्री कावरे ने संबंधित अधिकारी कोआवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, सरपंच एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीणजनउपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent