Posted on 23 Jun, 2016 6:27 pm

खरीफ वर्ष 2016-17 हेतु राज्य सरकार द्वारा दलहनी फसलों के प्रमाणित बीज की विक्रय दर का निर्धारण कर फसलवार बीज अनुदान का प्रावधान किया गया है। विक्रय दर के अनुसार बीज वितरण के अनुदान का भुगतान उप संचालक किसान कल्याण व कृषि विभाग द्वारा सीधे कृषको के खातो में जमा किया जावेगा। दलहनी फसल जैसे मूंग की समस्त किस्मों की विक्रय दर का 10 हजार 600 प्रति क्विंटल पर ढाई हजार का अनुदान दिया जाएगा। उडद की समस्त किस्मो की विक्रय दर 13 हजार प्रति क्विंटल पर भी ढाई हजार रूपये का अनुदान कृषको को दिया जाएगा। अरहर की समस्त किस्मो पर विक्रय दर 11 हजार 500 रू प्रति क्विंटल पर किसानों को ढाई हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा।

साभार जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent