Posted on 16 Dec, 2016 5:24 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 16, 2016, 16:53 IST
 

बीज गुण नियंत्रण आदेश में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये बीज परीक्षण प्रयोगशाला ग्वालियर से प्राप्त प्रमाण पत्रक के आधार पर बीज नमूना अमानक पाये जाने पर 3 संस्थाओं के अमानक बीज स्कन्ध का भण्डारण, विक्रय एवं प्रतिस्थापना को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

बीज उत्पादक संस्था नित्यानंद सीड एण्ड एग्रीटेक, ग्राम उमरिया जागी, जिला उज्जैन का नमूना मेसर्स सनत इन्टरप्राईजेस कटनी द्वारा बीज किस्म गेहूँ लोक-1 किस्म का बीज जांच में अमानक पाया गया । इसी क्रम में बीज उत्पादक संस्था आदर्श बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कुरवाई रोड, सिहोरा, जिला विदिशा का बीज कटनी में कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बड़वारा से गेहूँ की एमपी 1202 किस्म का बीज अमानक पाया गया । वापना साहब बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित जिला खरगौन का बीज गेहूँ लोक-1 का बीज अमानक पाया गया था। इस पर सक्षम अधिकारी द्वारा इसका भण्डारण, विक्रय और प्रतिस्थापना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किये गये हैं ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश