Posted on 30 Jun, 2018 8:22 pm

 

प्रदेश में केन्द्र सरकार के बीज ग्राम को लागू करने के लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जिलों में पदस्थ उप संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में 5,500 बीज ग्राम कार्यक्रम खरीफ-2018 सीजन के दौरान आयोजित किये जाने हैं। इसके लिये वित्तीय आवंटन भी जारी कर दिया गया है।

उप संचालकों से कहा गया है कि प्रति बीज ग्राम कम से कम 50 हितग्राहियों के कार्यक्रम आयोजित किये जायें। बीज ग्राम में हितग्राहियों को दी जाने वाली अनुदान वस्तु डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन काइंड (डीबीटी) के माध्यम से दी जाये।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग का प्रशिक्षण कार्यक्रम

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग प्रदेशभर में साग-भाजी और फल के प्र-संस्करण के संबंध में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है। प्रशिक्षण के दौरान व्यक्तियों को फलों के शर्बत, चटनी आदि बनाने की जानकारी दी जाती है।

इसका प्रशिक्षण कार्यक्रम इंदौर में साग-भाजी एवं फल प्रशिक्षण केन्द्र, अर्जुन नगर, ए.बी. रोड, इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये मोबाइल नम्बर 8085153996 और 7000289569 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent