बी पी एल परिवारों के लिये प्रेरणा स्कीम लागू
Posted on 20 Oct, 2016 5:37 pm
भोपाल : गुरूवार, अक्टूबर 20, 2016, 16:12 IST | |
भारत सरकार के जनसंख्या स्थिरता कोष द्वारा बी पी एल परिवार के लिये प्रेरणा स्कीम लागू की गयी है। जिससे बी पी एल परिवारों की महिला द्वारा 19 वर्ष पर विवाह करने के पश्चात् पहला बच्चा शादी के 2 वर्ष बाद जन्म लेने पर तथा दूसरी संतान के 3 वर्ष बाद जन्म लेने पर एक वर्ष के अंदर नसबंदी कराने पर 15,000 रूपये से 19,000 रू. की पुरस्कार राशि पात्रता अनुसार दी जाती है। प्रेरणा योजना के माध्यम से एक ओर जनसंख्या स्थिरीकरण सुनिश्चित किया जा सकता है, दूसरी ओर बी पी एल परिवारों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सकता है। जिससे अधिक से अधिक हितग्राही जनसंख्या स्थिरीकरण की ओर अग्रसर हो सकें। प्रेरणा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो इस के लिये आपके जिले के अधिनस्थ अधिकारियों को सहयोग करने हेतु निर्देशित करें। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश