Posted on 20 Aug, 2018 2:20 pm

 

सिवनी के अकबर वार्ड निवासी केवल प्रसाद बेलवंशी और हरदा के ग्राम मसनगांव के प्रकाश की मन माँगी मुराद पूरी हो गई है। बिजली बिल कम होने की दुआ इन्होंने दिल से मांगी थी, जो राज्य सरकार ने पूरी कर दी है।

केवल प्रसाद और प्रकाश जैसे गरीब परिवारों को हर महीने केवल एक ही चिंता सताती थी कि इस बार बिजली का बिल कितना आयेगा। कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं होने के कारण बकाया बिल की राशि हजारों की हो गई थी। मानसून सिर पर दस्तक दे रहा था और बिजली कनेक्शन कटने का डर सदमा बनता जा रहा था। भगवान से केवल यही दुआ करते थे कि कैसे भी बिजली बिल का कर्जा उतर जाये। केवल प्रसाद बताते हैं कि एक दिन लाइन मैन आया और बिजली बिल माफी का आवेदन देने को कहा। अगले कुछ दिनों में 4 हजार से अधिक का बिजली बिल माफ हो गया।

मसन गाँव जिला हरदा निवासी प्रकाश का 11 हजार का बकाया बिजली बिल मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से माफ हो गया है। 'सबल' योजना में हर माह 200 रुपये तक के बिजली बिल की गारंटी भी मिल गई है। अब गरीब परिवारों के सदस्यों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान लौट आई है।

सक्सेस स्टोरी(सिवनी, हरदा)

 

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent